यूपी : आसाराम को सजा सुनाये जाने के बाद स्कूल के टीचर ने ली राहत की सांस

शाहजहांपुर : जोधपुर की अदालत द्वारा आसाराम को आज उम्रकैद की सजा सुनाने के फैसले के बाद उस स्कूल के प्रधानाध्यापक राहत महसूस कर रहे हैं जहां पीड़िता ने पढ़ाई की थी.उन्होंने आसाराम के दोषी साबित होने को सत्य और न्याय की विजय बताया. स्कूल प्राचार्य अरविन्द बाजपेयी ने आरोप लगाया कि उन्हें आसाराम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 4:37 PM

शाहजहांपुर : जोधपुर की अदालत द्वारा आसाराम को आज उम्रकैद की सजा सुनाने के फैसले के बाद उस स्कूल के प्रधानाध्यापक राहत महसूस कर रहे हैं जहां पीड़िता ने पढ़ाई की थी.उन्होंने आसाराम के दोषी साबित होने को सत्य और न्याय की विजय बताया. स्कूल प्राचार्य अरविन्द बाजपेयी ने आरोप लगाया कि उन्हें आसाराम के अनुयायियों से धमकियां मिल रहीं थीं. वे पीड़िता की जन्मति​थि बदलवाना चाहते थे ताकि आसाराम को पाक्सो कानून के तहत कड़ी सजा से बचाया जा सके.

प्राचार्य आसाराम प्रकरण में गवाह भी हैं. उन्होंने बताया कि अनुयायी मुझसे चाहते थे कि मैं पीड़िता की आयु बढ़ाकर दिखाऊं लेकिन समाज का स्कूलों में बहुत ज्यादा विश्वास होता है और इसे कायम रखना मेरा नैतिक कर्तव्य है. मैं अपना कर्तव्य निभाउंगा. जिला प्रशासन ने वाजपेयी को सुरक्षा प्रदान की है हालांकि वह इसे नाकाफी बताते हैं. उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता आसाराम के आश्रम में रहकर पढ़ाई करती थी और बाद में उसने आसाराम पर दुराचार का आरोप लगाया था. इसी मामले में आज जोधपुर की अदालत ने फैसला सुनाया.

यह भी पढ़ें-
उत्‍तर प्रदेश : योगी सरकार ने शुरू की पर्यटकों की सुविधा के लिए 24X7 हेल्‍पलाइन सेवा

Next Article

Exit mobile version