कैराना लोकसभा और नूरपूर विधानसभा में उप चुनाव 28 मई को

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपूर विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव 28 मई को होंगे. चुनाव कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों सीटों पर मतगणना 31 मई को होगी. चुनाव के लिए अधिसूचना तीन मई को जारी की जायेगी तथा 10 मई तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 8:39 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपूर विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव 28 मई को होंगे. चुनाव कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों सीटों पर मतगणना 31 मई को होगी. चुनाव के लिए अधिसूचना तीन मई को जारी की जायेगी तथा 10 मई तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन 11 मई को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गयी है. कैराना लोकसभा सीट भाजपा के सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में हुए निधन के कारण रिक्त हुई है, जबकि नूरपूर विधानसभा सीट भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की फरवरी माह में ही सड़क हादासे में मौत के कारण रिक्त हुई है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू शुक्रवार को सहारनपुर और शामली जिलों का दौरा करेंगे, जहां वह चुनाव की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे. कैराना लोकसभा सीट में पांच विधानसभायें आती हैं. इनमें से तीन शामली जिले में हैं, जबकि दो सहारनपुर जिले में हैं. चुनाव आयोग पांच विधानसभा क्षेत्रों में 883 मतदान केंद्र तैयार करेगा. उपचुनाव में सात लाख 36 हजार 420 महिला मतदाताओं सहित कुल 16 लाख नौ हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. भाजपा, सपा,रालोद और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम कैराना का दौरा कर चुके हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा था. भाजपा के मंत्री और नेता भी लगातार कैराना का दौरा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version