ePaper

सीएम योगी ने दिये निर्देश, छोटे स्कूल वाहन और वैन के लिए तय नियमों का पालन हो

29 Apr, 2018 12:32 pm
विज्ञापन
सीएम योगी ने दिये निर्देश, छोटे स्कूल वाहन और वैन के लिए तय नियमों का पालन हो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मानवरहित क्रासिंग पर वैन हादसे में 13 बच्चों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज निर्देश दिये कि छोटे स्कूल वाहन और वैन के लिए तय नियमों का पालन हो और सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर स्कूली बच्चों एवं उनके माता पिता […]

विज्ञापन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मानवरहित क्रासिंग पर वैन हादसे में 13 बच्चों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज निर्देश दिये कि छोटे स्कूल वाहन और वैन के लिए तय नियमों का पालन हो और सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर स्कूली बच्चों एवं उनके माता पिता को जागरुक किया जाये. योगी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाये. हेलमेट और सीट बेल्ट के इस्तेमाल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा, छोटे स्कूल वाहन और वैन के लिए तय नियमों का पालन किया जाये. जनसामान्य और खासतौर से स्कूली बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में अभियान चलाकर जागरुक किया जाये.

सीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के संबंध में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से जनपदवार स्कूलों की सूची प्राप्त करके अभियान चलाकर संबंधित वाहनों का शत-प्रतिशत निरीक्षण किया जाये. स्कूलों का दायित्व निर्धारित किया जाये कि मानक के अनुसार ही वाहन चलें.

योगी ने सभी मार्गों पर यातायात नियंत्रण संबंधी साइन बोर्ड को प्राथमिकता पर लगाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को लेकर सरकार अत्यन्त चिंतित और गंभीर है. इन्हें रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे. मार्ग दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण ड्राइवरों की लापरवाही, ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर वाहन चलाना है. इन पर हर हाल में लगाम लगानी होगी. उन्होंने चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के भी निर्देश दिये.

साथ ही, कहा कि यात्री व स्कूली वाहनों की भी फिटनेस सुनिश्चित हो. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये. उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाये.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar