16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा-बसपा :यूपी में हम साथ साथ, लेकिन अन्य प्रदेशों में ”आमने सामने”

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ‘ह​म साथ साथ है’ की बात कर रहे हों, लेकिन कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के रास्ते अलग अलग हैं. समाजवादी पार्टी कर्नाटक में लगभग दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव वहां प्रचार भी करेंगे. दूसरी ओर […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ‘ह​म साथ साथ है’ की बात कर रहे हों, लेकिन कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के रास्ते अलग अलग हैं. समाजवादी पार्टी कर्नाटक में लगभग दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव वहां प्रचार भी करेंगे. दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी ने फरवरी में ही इस बात का एलान कर चुकी है कि कर्नाटक में वह जनता दल (एस) के साथ तालमेल करेगी.

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज ‘भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी कर्नाटक विधानसभा में करीब दो दर्जन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मई के पहले सप्ताह से पार्टी उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने तालमेल कर चुनाव लड़ा था, लेकिन लेकिन कर्नाटक में दोनों दलों के बीच ऐसी किसी संभावना के आसार नहीं है.

इस बारे में चौधरी ने बताया, हमारी बसपा से दोस्ती और गठबंधन सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिये है न कि अन्य प्रदेशों के लिये. जहां तक कांग्रेस की बात है तो 2017 का विधानसभा चुनाव हमने उनके साथ लड़ा था. अन्य प्रदेशों में दोनों पार्टियों के बीच ऐसी कोई बात नहीं है.

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र दो महीने पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (एस) के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कर्नाटक में करीब 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा भी की थी. गौरतलब है कि बसपा ने गोरखपुर और फुलपुर लोकसभा के उपचुनाव में सपा का समर्थन किया था. वहीं, सपा ने राज्यसभा और विधानसभा चुनावों में बसपा प्रत्याशी का साथ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें