लखनऊ : इंटरनेट की मदद से घर वालों ने रिश्ता ढुढ़ कर शादी कर दी. लखनऊ में ठाकुरगंज इलाके के लड़की की शादी चितौड़ के समीर अहमद खान से हुई. शौहर ने खुद को रियल एस्टेट कारोबारी बताया. परिवार वालों ने शादी के लिए शर्त रखी कि अगर वह अपना व्यापार लखनऊ में जमा सकें तो ही शादी होगी. शौहर तैयार हो गया उसकी शादी कर ली गयी.
Advertisement
सातवीं बीवी ने खोल दिया शौहर की नौ शादियों का राज, पकड़ा गया जालसाज
लखनऊ : इंटरनेट की मदद से घर वालों ने रिश्ता ढुढ़ कर शादी कर दी. लखनऊ में ठाकुरगंज इलाके के लड़की की शादी चितौड़ के समीर अहमद खान से हुई. शौहर ने खुद को रियल एस्टेट कारोबारी बताया. परिवार वालों ने शादी के लिए शर्त रखी कि अगर वह अपना व्यापार लखनऊ में जमा सकें […]
समीर अहमद शादी के बाद लखनऊ में एक किराये के मकान पर अपनी पत्नी के साथ रहने लगा. युवती ने बयाया कि पति शादी के बाद भी लगातार व्यवस्त रहता था. अपना फोन किसी को नहीं देता था. उसे कई लड़कियों के फोन आते थे. उसने छानबीन की तो पता चला कि वह दो युवतियों को पैसा भेजता है जिनका नाम नेहा और यासमीन है. फेसबुक पर कुछ दिनों पहले जब यासमीन नाम की लड़की ने उसे रिक्वेस्ट भेजा तो समीर ने उसे ब्लॉक कर दिया.
इन हरकतों से जब बीवी को शक हुआ तो उसने छानबीन शुरू की. इस बीच उसकी एक और पत्नी यासमीन को समीर के दूसरों से रिश्ते होने पर शक हुआ. यासमीन ने उसकी पत्नी को फोन पर सारी बातें बता दी. इसके बाद पता चला की नेहा और समीर के तीन बच्चे भी हैं. तीनों जब साथ आयीं तो समीर का राज खुल गया.
जब दोंनो ने नेहा से मुलाकात की तो पता चला समीर अबतक नौं शादियां कर चुका है. समीर कुछ नहीं करता शादी करता है और उसी पैसे से मौज करता है. समीर मंगलवार को ठाकुरगंज स्थित घर पहुंचा, तो पीड़िता ने उससे यासमीन कौन है और उसकी क्या लगती है. यह सवाल किया तो समीर झूठ बोलने लगा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि समीर कई शादियां कर चुका है. नेहा को नौवीं बीवी बताता था, वहीं पीड़िता को सातवीं. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी ठाकुरगंज इंस्पेक्टर दीपक दुबे ने बताया कि आरोपी ने तीन शादियों की बात कबूल कर ली है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है कि उसने कितनी शादियां की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement