16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफार्इ के नाम पर AMU से ”हटी” जिन्ना की तस्वीर, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, इधर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी सफाई

लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉल में लगी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम यह है कि हॉल से जिन्ना तस्वीर को फिलहाल हटा दिया गया है. लेकिन इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि परिसर की सफाई चल […]

लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉल में लगी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम यह है कि हॉल से जिन्ना तस्वीर को फिलहाल हटा दिया गया है. लेकिन इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि परिसर की सफाई चल रही है, इसीलिए तस्वीरों को हटाया गया है.

वहीं, यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए अलीगढ़ में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन भी किया है, जिन्हें हटाने के लिए पुलिसद्वारा हल्का बल प्रयोग किये जाने की भी खबर आ रही है.

इसी मुद्दे से जुड़ेएक अन्यघटनाक्रममें भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद नेबुधवार को मांग की है कि मो​हम्मद अली जिन्ना की तारीफ करने पर उप्र सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को तुरंत पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए. उधर मौर्य ने इस संबंध में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है.

मौर्य ने मंगलवार को कानपुर में कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना एक महान शख्सियत थे. उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने राष्ट्रनिर्माण में योगदान दिया, यदि उन पर कोई उंगली उठाता है तो ये गलत बात है. देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान भी इस देश में था. मौर्य के इस बयान पर उप्र से राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने ट्विटर पर लिखा कि या तो वह अपने बयान के लिए माफी मांगें या फिर उन्हें पार्टी से हटा दिया जाये.

अपने इस बयान के एक दिन बाद बुधवार को मौर्य ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज कर​ दिया. बुधवार को उन्नाव में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह अब भी जिन्ना को महापुरुष मानते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मीडिया बात का बतंगड़ बना रही है. उन्होंने कहा कि कोई बयान नहीं है यह बयान आप लोग बात का बतंगड़ बनाकर बढ़ाते हैं.

सांसद यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि देश के तीन टुकड़े करने वाले जघन्य अपराधी मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष कहने वाले सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य या तो अपना बयान वापस लेकर माफी मांगें अन्यथा उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर निकाला जाये. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के नेता सुनील बंसल के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया है.

राज्यसभा सांसद ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि देश के तीन टुकड़े करने वाले जिन्ना की फोटो एएमयू में लगा सकते हैं, लेकिन भारत माता की जय, वंदेमातरम नहीं बोल सकते.

मौर्य ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविदयालय से जिन्ना का फोटो हटाने की मांग को घटिया बताते हुए कहा था कि देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान भी इस देश में था. उन्होंने तस्वीर लगाये जाने का विरोध करने पर अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम की निंदा भी की.

गौतम ने विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर को पत्र लिखकर पूछा था कि अमुवि छात्रसंघ भवन में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर क्यों लगायी गयी है.

पिछले सप्ताह एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता मो आमिर रशीद ने पत्र लिखकर संघ की शाखा विश्वविद्यालय परिसर में लगाने की इजाजत मांगी थी. इस मुद्दे पर प्रवक्ता प्रो किदवई ने कहा कि वि​श्वविद्यालय किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के शिविर या शाखा को परिसर में लगाये जाने के प्रस्ताव की इजाजत नहीं देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें