जिन्ना की तस्वीर को लेकर एएमयू में बवाल, योगी सेना ने दी चेतावनी

अलीगढ़/लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम विवि (एएमयू) के यूनियन हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष आदित्य पंडित ने मामले को लेकर चेतावनी दी है कि यदि एएमयू 48 घंटे के भीतर जिन्ना की तस्वीर नहीं उतरवाता तो वह वाहिनी कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 8:21 AM

अलीगढ़/लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम विवि (एएमयू) के यूनियन हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष आदित्य पंडित ने मामले को लेकर चेतावनी दी है कि यदि एएमयू 48 घंटे के भीतर जिन्ना की तस्वीर नहीं उतरवाता तो वह वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर तस्वीर उतारेंगे. यह चेतावनी इस मामले में अहम है, क्योंकि वाहिनी के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं. उन्होंने कहा कि जिन्ना ने देश का बंटवारा करवाया था. तब हुए नरसंहार के लिए वही जिम्मेदार थे. आजादी के बाद जिन्ना की तस्वीर या उनका नाम लेने का कोई मतलब नहीं है.

आगे महानगर उपाध्यक्ष ने कहा कि इतना बवाल होने के बाद भी एएमयू तस्वीर हटाने पर चुप है. मतलब साफ है कि वह छात्रसंघ के साथ है. वहीं, वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष की माने तो आदित्य पंडित व भारत गोस्वामी एक साल पहले ही संगठन से निष्कासित किये जा चुके हैं. ये लोग बेतुकी हरकतें करके संस्था को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. इधर , हिंदू जागरण मंच ने गुरुवार सुबह 11 बजे एएमयू सर्किल पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह पर गोष्ठी की घोषणा की है. इसमें मंच के ब्रज प्रांत के प्रदेश महामंत्री अविनाश राना पहुंचेंगे. इस एलान से माहौल और गरमाने की आशंका है. इससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गयी है. उधर, बुधवार दोपहर में खबर आयी कि एएमयू छात्रसंघ भवन से जिन्ना की तस्वीर उतार ली गयी है. हालांकि, छात्रसंघ ने कहा कि सफाई के लिए सभी तस्वीरें हटाई गई थीं. बाद में, सभी लगा दी गयीं.

बुधवार को एएमयू सर्किल पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना का पुतला फूंका. इसके बाद हिंदूवादी संगठन और एएमयू के छात्र आपस में भिड़ गये. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए एएमयू कैंपस में घुस गये. इस दौरान दोनों गुटों में कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गयी. इसके बाद कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे एएमयू के छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा किये गये बलप्रयोग में छह छात्र घायल हो गये. इसमें एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी और छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एम हुसैन जैदी शामिल हैं. एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगी होने पर स्थानीय भाजपा सांसद सतीश गौतम ने मंगलवार को कुलपति प्रो तारिक मंसूर को पत्र लिखकर इसका औचित्य पूछा था.

स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निकाला जाये : सांसद

भाजपा के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह ने कहा कि देश के तीन टुकड़े करने वाले जघन्य अपराधी मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष बताने वाले सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य या तो अपना बयान वापस लेकर माफी मांगे अन्यथा उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर निकाला जाये. इस पर मौर्य ने सभी आरोपों को खारिज कर​ दिया. कहा कि मीडिया बात का बतंगड़ बना रही है. मौर्य ने कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना एक महान शख्सियत थे.

Next Article

Exit mobile version