लखनऊ : अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी में आजादी के वक्त भारत विभाजन के लिए जिम्मेवार रहे मोहम्मद अली जिन्ना की तसवीर को लेकर विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद नेएकचौंकाने वाला बयान दिया है. हाल ही में उत्तरप्रदेश की गोरखपुर सीट से उपचुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे प्रवीण निषाद ने मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू से करदी है.
प्रवीण निषाद ने कहा है कि जिस तरह गांधी एवं नेहरू ने देश को अाजादी दिलाने में अपना योगदान दिया, उसी तरह जिन्ना ने देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जिन्ना पर भाजपा की राजनीति निंदनीय है. उन्होंने कहा कि देश में वर्गीकरण किया गया है और जाति एवं नस्ल के आधार पर लोगों को राष्ट्रवादि कहा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि देश जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुसलिमों का है और दोनों ने इस देश को आजाद कराने में योगदान दिया है. अशरफुल खान ने भगत सिंह के साथ शहादत पायी थी. उन्होंने कहा कि देश में वर्गीकरण 2019 के चुनाव को ध्यान में रख कर दिया जा रहा है ताकि सत्ताधारी पार्टी को फायदा हो सके.
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अली जिन्ना की तसवीर पर विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा के अलीगढ़ से सांसदसतीश गौतम ने एएमयू से उसे हटाने की मांग की.यहतसवीर छात्र यूनियनके कार्यालय में लगी हुई है. हालांकि इस पर यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता शफी किदवई ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य के थे इस कारण उनकी तसवीर लगी है. इसके बाद भाजपा के नेता व यूपी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को महान बता दिया. जिस पर भाजपा के एक वर्ग ने उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग उठा दी, फिर मौर्य को सफाई देनी पड़ी. विश्वविद्यालय के बाहर तसवीर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी हुए.
पढ़ें यह खबर :