जिन्ना देश का दुश्मन, देश के लोगों में ना कोई स्थान था और ना रहेगा : केशव मौर्य
लखनऊ / कानपुर : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मोहम्मद अली जिन्ना को देश का दुश्मन बताया है. जिन्ना को लेकर उठे विवाद पर मौर्य ने कहा, ‘‘जिन्ना देश का दुश्मन था और उसके लिए देश के […]
लखनऊ / कानपुर : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मोहम्मद अली जिन्ना को देश का दुश्मन बताया है. जिन्ना को लेकर उठे विवाद पर मौर्य ने कहा, ‘‘जिन्ना देश का दुश्मन था और उसके लिए देश के लोगों में ना कोई स्थान था, ना है और ना रहेगा.’
Jinnah was nation's enemy. No one has a place in their heart for nation's enemy,never had,never will have: KP Maurya,Dy UP CM on Swami Prasad Maurya's statement on Md Ali Jinnah 'Jin mahapurushon ke yogdaan rashtra ke nirmaan mein raha,unn par ungli uthaata hai to ghatia baat hai pic.twitter.com/5NdperYUJU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2018
योगी आदित्यनाथ नीत सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के जिन्ना को लेकर दिये गये बयान पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्टी के अंदर का मामला है और इसे पार्टी के अंदर ही समझेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानपुर में कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना एक महान शख्सियत थे. उन्होंने कहा था कि जिन महापुरुषों ने राष्ट्रनिर्माण में योगदान दिया, यदि उन पर कोई उंगली उठाता है, तो ये गलत बात है. देश के बंटवारे से पहले जिन्ना का योगदान भी इस देश में था. हालांकि, उन्होंने अपने इस बयान के एक दिन बाद अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्नाव में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह अभी भी जिन्ना को महापुरुष मानते हैं, तो उन्होंने कहा कि मीडिया बात का बतंगड़ बना रहा है. उन्होंने कहा कि ‘कोई बयान नहीं है. यह बयान, आप लोग बात का बतंगड़ बना कर बढ़ाते हैं.’