आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में तूफान और भारी बारिश से प्रभावित हुए लोगों का हाल चाल जानने तथा इसके बाद ही स्थिति का जायजा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे. मुख्यमंत्री ने आज सुबह यहां अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वह घायलों से मिलने सुबह 8.30 बजे अस्पताल गये. इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे. इन दोनों स्थानों पर उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना.
Agra: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath meets rain & dust storm affected people at a hospital. pic.twitter.com/Ai70A6H4lN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 5, 2018
मुख्यमंत्री ने इसके बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इससे पहले मुख्यमंत्री शुक्रवार की देर रात यहां पहुंचे और जिले के प्रशासन तथा पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में जनपद में आयी आंधी, तूफान व वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत की जानकारी प्राप्त की. अधिकारियों ने उन्हें अब तक वितरित की गयी राहत धनराशि और विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया.