12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश : बूचड़खाने बंद होने से कुत्तों को पसंदीदा भोजन नहीं मिलने से हो रहे हिंसक : पशु विज्ञानी

लखनऊ / सीतापुर : अगर आपने साल 2006 में आई फिल्म ‘द ब्रीड’ देखी हो तो उस खौफ का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं, जिसके साये तले इन दिनों सीतापुर के लोग जी रहे हैं. ‘द ब्रीड’ फिल्म में एक सुनसान द्वीप पर फंसे कुछ लोगों में आदमखोर कुत्तों के प्रति आतंक को दिखाया […]

लखनऊ / सीतापुर : अगर आपने साल 2006 में आई फिल्म ‘द ब्रीड’ देखी हो तो उस खौफ का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं, जिसके साये तले इन दिनों सीतापुर के लोग जी रहे हैं. ‘द ब्रीड’ फिल्म में एक सुनसान द्वीप पर फंसे कुछ लोगों में आदमखोर कुत्तों के प्रति आतंक को दिखाया गया था. मानवभक्षी कुत्तों को लेकर सीतापुर में कुछ ऐसी ही दहशत है. शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों को हर पल जान का खतरा सता रहा है. यह कुत्ते बागों, खेतों, सुनसान इलाकों और यहां तक कि आबादी के अंदर भी लोगों खासकर बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. अब तक 12 बच्चे इन कुत्तों का शिकार बन कर मौत की नींद सो चुके हैं.

पशु विज्ञानी बोले, पसंदीदा भोजन नहीं मिलने से आदमखोर हो रहे कुत्ते

पशु विज्ञानियों के मुताबिक, कुत्तों के व्यवहार में आयी इस अप्रत्याशित आक्रामकता का मुख्य कारण उन्हें उनका वह भोजन ना मिल पाना है, जिसके वे फितरतन आदी हैं. उनकी खाने संबंधी आदत बदलना इतना आसान भी नहीं है. भारतीय पशु विज्ञान संस्थान (आईवीआरआई) के निदेशक डॉक्टर आरके सिंह ने सीतापुर में कुत्तों के आदमखोर होने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर बताया, ‘‘पहले बूचड़खाने चलते थे, तो कुत्तों को जानवरों के बचे-खुचे अवशेष खाने को मिल जाया करते थे. बूचड़खाने बंद हो गये. जो लोग मांसाहार का सेवन करते हैं. वे पशुओं की हड्डियां खुले में फेंकने से परहेज करते हैं. इन कारणों के चलते धीरे-धीरे कुत्तों के भोजन में कमी आ गयी, इसीलिए यह दिक्कत हो रही है.’ उन्होंने कहा कि मांस और हड्डियां खाना कुत्तों की आदत हो चुकी है. इसे बदलने में वक्त लगेगा. कुत्ते जब घर का बचा खाना पाने लगेंगे, तो चीजें धीरे-धीरे ठीक हो जायेंगी.

कुत्तों के अचानक इतने हिंसक हो जाने के कारण के बारे में सिंह ने बताया कि यह इसलिए हुआ है, क्योंकि कुत्तों की जो खाने की आदत थी, उस हिसाब से उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है. ‘‘मैंने अभी तक जितना अध्ययन किया है, तो कुत्तों में पहले इस तरह के व्यवहार संबंधी बदलाव पहले नहीं देखे.’ उन्होंने कहा कि इससे पहले कुत्तों के इस कदर आक्रामक होने की बात सामने नहीं आयी थी. हालांकि, सीतापुर में हमलावर कुत्तों को आदमखोर कहना सही नहीं होगा. यह मुख्यतः ‘ह्यूमन एनीमल कॉन्फ्लिक्ट‘ का मामला है.

पशु चिकित्सक अनूप गौतम ने बताया कि मुख्यतः भोजन की कमी की वजह से ही कुत्तों में शिकार की प्रवृत्ति बढ़ी है. दूसरी बात यह भी कि खानाबदोश लोग आमतौर पर कुत्तों को जानवरों के शिकार के लिए पालते हैं. वह खुद भी मांसाहार खाते हैं और कुत्तों को भी मांस खिलाते हैं. अब उनके लिए भोजन की कमी हो गयी है. प्रबल आशंका है कि घुमंतू लोगों ने ही उन कुत्तों को छोड़ा हो. बहरहाल, सीतापुर में कुत्तों का आतंक चरम पर है.

इस संबंध में जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने बताया कि पिछले नवंबर से अब तक जिले में कुल 12 बच्चों को आदमखोर कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं. साथ ही छह अन्य बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं. आतंक का पर्याय बने इन कुत्तों को पकड़ने के लिए लखनऊ और दिल्ली नगर निगमों से मदद मांगी गयी है. उन्होंने बताया कि आदमखोर कुत्ते ग्रामीण क्षेत्रों और सुदूर इलाकों में बच्चों को अकेला पाकर उन पर हमला कर रहे हैं. कुत्तों की संख्या काफी अधिक होने और उनका कोई निश्चित ठिकाना न होने के कारण रोकथाम में कठिनाई महसूस की जा रही है.

सीतापुर में कुत्तों ने बनाया 10 वर्षीय बच्चे को अपना शिकार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आदमखोर कुत्तों ने एक और बच्चे को अपना शिकार बनाया. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि तालगांव थाना क्षेत्र में बकरियां चराने गये 10 साल के कासिम पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया और उसे नोंच डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. पिछले एक हफ्ते के दौरान आदमखोर कुत्तों के हमलों में हुई यह छठी मौत है. उन्होंने बताया कि बिहारीपुर गांव के पास भी कुत्तों ने इरफान नाम के एक लड़के पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने जिले में आतंक का पर्याय बने इन कुत्तों को पकड़ने के लिए लखनऊ और दिल्ली नगर निगमों से मदद मांगी है.

उन्होंने बताया कि अब तक 30 कुत्तों को पकड़ा जा चुका है. इस बीच, सीतापुर में कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमला कर उन्हें खाने की घटनाओं को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है. जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार सीतापुर पहुंच कर इस संबंध में प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा की. प्रभारी मंत्री ने खैराबाद में स्थानीय ग्राम प्रधानों, नगर पालिका अध्यक्ष, मीडिया तथा गठित टीमों के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को इस समस्या से शीघ्र निबटने के निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें