Loading election data...

बच्चों को कुत्तों के नोंच खाने के मामले पर योगी सख्त, कहा- समन्वय बना तत्काल नियंत्रण पायें संबंधित विभाग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर में खैराबाद थानाक्षेत्र में हिंसक कुत्तों के हमले की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. योगी ने इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस हमले में जान गंवानेवाले बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 8:54 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर में खैराबाद थानाक्षेत्र में हिंसक कुत्तों के हमले की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. योगी ने इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस हमले में जान गंवानेवाले बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने इसके जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिये हैं कि कुत्तों द्वारा इस प्रकार से बच्चों पर हमला करने की घटनाओं को हर हाल में रोका जाये और इसके लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खूंखार आवारा कुत्तों से निबटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जायें तथा संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इन घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस विभाग, वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लखनऊ एवं बरेली से विशेषज्ञों की टीम बुलाकर इस संबंध में जांच करायी जाये. उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग एवं प्रबंधकों से वार्ता करके स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड, एसपीसीए एवं अन्य संस्थाओं को भी स्थिति का आकलन करने के लिए सीतापुर जनपद में आमंत्रित कर उनके सुझावों पर अमल किया जाये.

उन्होंने कहा कि सीतापुर के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी समस्त विद्यालय प्रबंध समितियों तथा अभिभावकों के साथ वार्ता करके खूंखार एवं हिंसक कुत्तों से बचाव सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी निजी स्कूलों के प्रबंधकों एवं प्राचार्यों को भी स्थिति से निबटने के लिए आवश्यक निर्देश दिये जायें. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित थानाक्षेत्र एवं समीपवर्ती गांवों में प्रधान कोटेदार/लेखपाल/कांस्टेबल तथा अन्य ग्रामवासियों की टीम गठित करके खूंखार कुत्तों से बच्चों की निगरानी एवं सुरक्षा किये जाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि टीमें विशेष रूप से प्रातः के समय भ्रमणशील रहकर निरंतर ऐसे कुत्तों को चिह्नित एवं उनसे बचाव के हर संभव प्रयास सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि जनपद सीतापुर के खैराबाद थानाक्षेत्र में खूंखार कुत्तों ने गत नवंबर से इस वर्ष मई तक 12 बच्चों पर हमला किया.

Next Article

Exit mobile version