14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायरल वीडियो मामला : भाजपा सांसद ने दी सफाई, कहा- नहीं कर रहा था रेलवे अधिकारी से बात, देखें वीडियो

लखनऊ : अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा, जिसमें वह कथित रूप से किसी को कह रहे हैं कि सभी ट्रेनों को रोक कर वैशाली ट्रेन को आगे लाओ, जिसमें उनकी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महेंद्र नाथ पांडेय यात्रा कर रहे थे. इस बीच, सांसद […]

लखनऊ : अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा, जिसमें वह कथित रूप से किसी को कह रहे हैं कि सभी ट्रेनों को रोक कर वैशाली ट्रेन को आगे लाओ, जिसमें उनकी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महेंद्र नाथ पांडेय यात्रा कर रहे थे. इस बीच, सांसद गौतम ने कहा ​कि वह किसी अधिकारी को नहीं, बल्कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जल्दी आने की बात कह रहे थे. उन्होंने माना कि रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय अलीगढ़-वैशाली एक्सप्रेस से आनेवाले थे, जो कि लगभग छह घंटे की देरी से चल रही थी. इस कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद सतीश गौतम रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं और किसी को आदेश दे रहे हैं.

वह कहते हैं, ‘‘सारी गाड़ियों को रोक लो और जल्दी से वैशाली एक्सप्रेस को निकालो, 15 मिनट में मुझे यहां पर गाड़ी चाहिए. तुम वैशाली के लिए तत्काल बोलो. पता करो. वैशाली 10 मिनट में यहां चाहिए.’ इस बाबत सांसद से जब बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं किससे बात कर रहा हूं पहले आप यह बताएं. किसे फोन कर रहा था, उसका बयान सामने लाइये.’ उनसे कहा गया कि क्या आप रेलवे के स्टेशन मास्टर से बात नहीं कर रहे थे, इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी रेलवे अधिकारी से बात नहीं की. अगर किसी अधिकारी से बात की है, तो उसकी फोन रिकार्डिंग या उस अधिकारी को मेरे सामने लाइये. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को जल्दी आने की बात कर रहा था, न कि किसी अधिकारी से बात कर रहा था. गौरतलब है कि अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम अभी हाल में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग को लेकर चर्चा में आये थे.

इससे पहले, अलीगढ़ भाजपा सांसद सतीश गौतम का फोन पर किसी को आदेश देने का वीडियो वायरल हो गया था. फोन पर वह कहते दिखे, ‘राजधानी ट्रेन को रोको, मैं वैशाली स्टेशन पर 10 मिनट के अंदर चाहता हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें