अदिति सिंह : जिनके साथ उड़ी राहुल गांधी की शादी की अफवाह, जानें उनका पूरा बायोडाटा
लखनऊ :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शादी की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली. यह अफवाह फैलायी गयी कि राहुल गांधी अदिति सिंह से शादी करने जा रहे हैं.उत्तरप्रदेश के रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने इसका खंडन किया.उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उनके बड़े भाई की […]
लखनऊ :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शादी की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली. यह अफवाह फैलायी गयी कि राहुल गांधी अदिति सिंह से शादी करने जा रहे हैं.उत्तरप्रदेश के रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने इसका खंडन किया.उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उनके बड़े भाई की तरह हैं और वे उन्हें राखी बांधती हैं. परे मामले को उन्होंने राजनीतिक साजिश करार दे दिया. मामला खत्म हुआ लेकिन इस अफवाह ने अदिति सिंह को अलग पहचान दे दी. लोग अभी भी अदिति के बारे में जानना चाहते हैं. वह कौन हैं? कैसे राजनीति में आयीं. कहां पढ़ाई पूरी की हैं, कांग्रेस से कैसे जुड़ी. यहां पढ़ें अदिति से जुड़ी सारी जानकारी.
अदिति का राजनीतिक कनेक्नशन
अपराध और कई संगीन मामलों में आरोपी रहे अखिलेश सिंह का संबंध कांग्रेस से रहा है. कांग्रेसके टिकट पर उन्होंने पहले चुनाव लड़ा. जब कांग्रेस ने उनके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए दूरी बना ली तो निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतते रहे. 13 सालों तक कांग्रेस से बाहर रहे और कांग्रसे को खरी – खोटी सुनाते रहे लेकिन बेटी के लिए जब राजनीतिक पार्टी चुनने का मौका मिला तो उन्होंने कांग्रेस को ही चुना. अमेरिका से पढ़कर पांच साल पहले देश लौटीं अदिति कांग्रेस में शामिल हुईं. फिर विस चुनाव जीत गयीं.
कहां हुई पढ़ाई
15 नवंबर 1987 को पैदा हुई अदिति ने ड्यूकन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. इससे पहले वह मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में थीं. फिर दिल्ली गयीं. अमेरिका मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री की. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने वहां एक फैशन हाउस में 4 महीने की अनपेड इंटर्नशिप भी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत वापस लौटी और एक दो साल तक एक एनजीओ में काम किया.
राजनीति में कैसेआयीं
अदितिशुरुआतसे ही राजनीति में आना चाहती थी. पिता की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें तय समय से पहले राजनीति में आना पड़ा. पिता की सीट पर वह 90 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की थी. इसी सीट पर पिता पांच बार विधायक रहे. वह राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष के रूप में एक बेहतर नेता मानती है. राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से अदिति की विशेष नजदीकी है.
यह खबर भी पढ़ें :