मायावती सरकार के दौरान चीनी मिलों की बिक्री की सीबीआई जांच से सामने आयेगा सच : उप्र मंत्री
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कहा कि मायावती सरकार के समय उत्तर प्रदेश में 21 चीनी मिलों की ‘औने पौने दाम’ पर बिक्री की सीबीआई जांच से सच सामने आयेगा और इससे बसपा तथा सपा के बीच ‘भ्रष्टाचार के समझौते’ का भंडाफोड़ होगा. उन्होंने यहां कहा, ‘बसपा सरकार (2007 […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कहा कि मायावती सरकार के समय उत्तर प्रदेश में 21 चीनी मिलों की ‘औने पौने दाम’ पर बिक्री की सीबीआई जांच से सच सामने आयेगा और इससे बसपा तथा सपा के बीच ‘भ्रष्टाचार के समझौते’ का भंडाफोड़ होगा.
उन्होंने यहां कहा, ‘बसपा सरकार (2007 से 2012) के दौरान जब मायावती मुख्यमंत्री थीं तो 21 चीनी मिलें औने पौने दामों पर बेची गयीं. कुछ ऐसी चीनी मिलें भी बेची गयीं, जहां काम जारी था. यह किसानों तथा राज्य की जनता के साथ धोखा है. इसके बाद सपा सत्ता में आयी लेकिन अखिलेश यादव सरकार ने भी भ्रष्टाचार के इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.’
शर्मा ने कहा, ‘दरअसल, सपा और बसपा के बीच भ्रष्टाचार के मामले में एक समझौता है.’ उन्होंने कांग्रेस और रालोद पर ‘मूक दर्शक’ बने होने का आरोप लगाया.