कैराना उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मुजफ्फरनगर: कैराना में 28 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 मई है. जिला चुनाव अधिकारी इंदर विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के लिए केवल पांच लोगों को अंदर जान की अनुमति प्रदान की जाएगी. उन्होंने […]
मुजफ्फरनगर: कैराना में 28 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 मई है. जिला चुनाव अधिकारी इंदर विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के लिए केवल पांच लोगों को अंदर जान की अनुमति प्रदान की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सुचारु रूप से उपचुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के एक प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी तबसूम बेगम, समाजवादी पार्टी ( सपा ) और बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) के समर्थन से उपचुनाव में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उपचुनाव के लिए दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है. उम्मीद है कि वह कल नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाने से पहले प्रत्याशी अपने समर्थकों को भी संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें-
समाजवादी पार्टी का पारिवारिक झगड़ा खत्म, चाचा शिवपाल को बड़ा पद देंगे अखिलेश यादव!