बाघ की 17 किलो हड्डी के साथ, 10 फुट लंबी खाल लेकर तस्कर कर रहे थे…

बिजनौर:उत्तर प्रदेश के बिजनौर इलाके में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जानवरों के दुश्मन औरउनकेअंगों की तस्करी करने वाले किसी बड़े गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा हैकिदोनोंके पास से आपत्तिजनक सामान मिले हैं. वन विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है और पता लगा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 1:41 PM

बिजनौर:उत्तर प्रदेश के बिजनौर इलाके में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जानवरों के दुश्मन औरउनकेअंगों की तस्करी करने वाले किसी बड़े गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा हैकिदोनोंके पास से आपत्तिजनक सामान मिले हैं. वन विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है और पता लगा रहा है कि इन तस्करों केपीछेकिनकाहाथहै. हाल के दिनोंमेंयूपी में बाघों के खाल की तस्करी बढ़ है और इसलिए एहतियात के तौरपरवनविभाग ऐसे तस्करोंपर कड़ी नजर बनाये हुएहै.

वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाघ की खाल और हड्डी बरामद की है. वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को वन विभाग और एसटीएफ मेरठ की टीम ने बढ़ापुर वन क्षेत्र के जंगल में एक नाले के निकट दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास बाघ की खाल और हड्डी से भरा हुआ बैग मिला. बाघ की खाल लगभग 10 फुट लंबी और चार फुट चौड़ी है। बरामदगी में करीब सवा 17 किलो हड्डी भी जब्त की गयी है.

आरोपी रोहताश और दास हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं. एसटीएफ आरोपियों से गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है. टीम का कहना है कि शिकार करने के तरीके के साथ ही स्थानीय सहयोगियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-
यूपी के सहारनपुर में दलित युवक हत्या मामले में चार गिरफ्तार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, इंटरनेट बंद

Next Article

Exit mobile version