लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया कि इस समस्या से निबटने के लिए वह क्या उपाय कर रही है. अदालत ने सीतापुर की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए उक्त जवाब तलब किया है.
अदालत का मानना है कि यह समस्या केवल सीतापुर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की है. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति अब्दुल मोइन की पीठ ने एक स्थानीय वकील की जनहित याचिका पर उक्त निर्देश दिया. सरकार को अदालत के समक्ष इस मामले में जवाब देने के लिए एक माह का समय दिया गया है. सुनवाई की अगली तारीख चार जुलाई तय की गयी है.