भाजपा विधायक पुत्र पर दुराचार का आरोप लगानेवाली पीड़िता को मिली पुलिस सुरक्षा

लखनऊ / शाहजहांपुर : भाजपा के एक विधायक के पुत्र पर दुराचार का आरोप लगानेवाली पीड़िता को पुलिस ने सुरक्षा प्रदान कर दी है. इस बीच पीड़िता ने धमकी दी है कि 21 मई तक यदि विधायक और उनके पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह आत्मदाह कर लेगी. पीड़िता ने प्रेस वार्ता करके तिलहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 9:38 AM

लखनऊ / शाहजहांपुर : भाजपा के एक विधायक के पुत्र पर दुराचार का आरोप लगानेवाली पीड़िता को पुलिस ने सुरक्षा प्रदान कर दी है. इस बीच पीड़िता ने धमकी दी है कि 21 मई तक यदि विधायक और उनके पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह आत्मदाह कर लेगी. पीड़िता ने प्रेस वार्ता करके तिलहर क्षेत्र के भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा और उनके पुत्र मनोज वर्मा पर तमाम आरोप लगाये हैं.

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सीबीसीआईडी इंस्पेक्टर ने उसे धमकी दी थी. पीड़िता का कहना है कि दो दिन पूर्व उसे विधायक के लोगों ने फिर धमकी दी और सुलह करने के लिए कहा. पीड़िता ने कहा कि हम पांच वर्षों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं और हमारी किसी ने नहीं सुनी. अब सीबीसीआईडी ने पुनः विवेचना शुरू की है. पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पीड़िता को एक गनर दे दिया गया.