यूपी : सीतापुर में आदमखोर कुत्तों ने 12 साल की बच्ची पर झुंड में किया हमला, मौत
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आज कत्तों ने 12 साल की एक और बच्ची को मार डाला. इसके बाद नवंबर 2017 में कुत्तों के हमले में मरने वाले लोगों की संख्या अब 13 हो गयी है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा खैराबाद के महेशपुर गांव में हुआ. कुत्तों के हमले में मारे […]
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आज कत्तों ने 12 साल की एक और बच्ची को मार डाला. इसके बाद नवंबर 2017 में कुत्तों के हमले में मरने वाले लोगों की संख्या अब 13 हो गयी है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा खैराबाद के महेशपुर गांव में हुआ. कुत्तों के हमले में मारे जाने की इस महीने यह सातवीं घटना है.
पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि आज 12 साल की एक बच्ची रीना पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए काम कर रहा है. ऐसे हमलावर कुत्तों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.
ये भी पढ़ें…ठुकराये जाने से खफा प्रेमिका ने प्रेमी के चेहरे पर फेंका एसिड, छह बच्चों की मां है आरोपित