यूपी : शराबी सिपाही ने पीट-पीटकर की 26 वर्षीय पत्नी की हत्या

एटा : उत्तर प्रदेश में एटा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष के समीप बने सरकारी मकान में रह रहे एक सिपाही ने शराब के नशे में अपनी 26 वर्षीय पत्नी की कथित रूप से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 5:00 PM

एटा : उत्तर प्रदेश में एटा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष के समीप बने सरकारी मकान में रह रहे एक सिपाही ने शराब के नशे में अपनी 26 वर्षीय पत्नी की कथित रूप से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार बड़ौत जिले का रहनेवाला नितिन नामक यह सिपाही एटा में कार्यरत है तथा अपनी पत्नी नीतू के साथ जिला नियंत्रण कक्ष के समीप बने सरकारी आवासों में रहता था. नितिन अत्यधिक शराब पीने का आदी था जिसका उसकी पत्नी नीतू विरोध करती थी.

ये भी पढ़ें…ठुकराये जाने से खफा प्रेमिका ने प्रेमी के चेहरे पर फेंका एसिड, छह बच्चों की मां है आरोपित

सरकारी आवासों में रह रहे अन्य पुलिसकर्मियों के अनुसार, शनिवार की देर रात जब सिपाही नितिन अत्यधिक शराब पीकर अपने आवास पहुंचा तो पत्नी ने उसे टोक दिया. आरोप है कि इसी पर उत्तेजित हो उसने पहले नीतू को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया, सीओ सिटी वरूण कुमार और कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्र मौके पर पहुंच गये, जहां शराब के नशे में धुत पड़े नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें…यूपी : सीतापुर में आदमखोर कुत्तोंका13वांशिकार, 12 साल की बच्चीपरझुंड में किया हमला, मौत

Next Article

Exit mobile version