Loading election data...

प्रदर्शन समाप्त करने के मकसद से अधिकारियों से मिले एएमयू के छात्र

अलीगढ : अलीगढ. मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नेताओं ने दो सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के उद्देश्य से जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की. एएमयू के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि छात्र संघ के पदाधिकारियों ने परिसर में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिये प्रशासनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:36 PM

अलीगढ : अलीगढ. मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नेताओं ने दो सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के उद्देश्य से जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की. एएमयू के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि छात्र संघ के पदाधिकारियों ने परिसर में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की. छात्रसंघ नेताओं की मांग है कि दो मई को एएमयू में जिन कार्यकर्ताओं ने हिंसा की, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये और उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो, जिन्होंने एएमयू के छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया था.

इस बीच एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने धरनास्थल का दौरा किया और प्रदर्शनकारी नेताओं से अपना आंदोलन समाप्त करने को कहा. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन समाप्त कर परिसर में सामान्य स्थिति बनाएं क्योंकि इस समय परिसर में परीक्षायें भी चल रही है. साथ ही नये छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया भी आरंभ हो गयी है. प्रो मंसूर ने कहा कि मैंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय उनकी जायज मांगों का पूरी तरह से समर्थन करता है. अब उन्हें अपना प्रदर्शन समाप्त कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-
कारों की आमने-सामने से टक्कर में तीन की मौत

Next Article

Exit mobile version