11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल हादसा : वाराणसी पहुंचे योगी ने दिये अधिकारियों को निर्देश, पीड़ितों से मिले

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट के निकट हुए पुल हादसे के बाद कल देर रात सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे और मौके का मुआयना करने के बाद शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों का हाल चाल जाना. मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से हादसे की पूरी जानकारी ली और अधिकरियों […]

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट के निकट हुए पुल हादसे के बाद कल देर रात सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे और मौके का मुआयना करने के बाद शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों का हाल चाल जाना. मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से हादसे की पूरी जानकारी ली और अधिकरियों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए और उनका नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए. योगी ने हादसे को दुखद करार देते हुए कहा कि घटना की जाँच की जा रही है और जिसने भी लापरवाही की है उसको बक्शा नहीं जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहाकि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम गठित कीगयीहै.

अभी तक चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है. जांच टीम से 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगीगयीहै. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के साथ हमारी संवेदना है. घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हो इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों कोपांच लाख और घायल को दो लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें