Loading election data...

यूपी : पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगलों पर योगी के मंत्रियों की नजर, अखिलेश का बंगला सबको प्यारा

आधा दर्जन मंत्री चाहते हैं इन बंगलों पर शिफ्ट होनाराजनाथ सिंह ने खाली किया बंगला, दूसरे पूर्व सीएम भी तैयारी में हरीश तिवारी लखनऊ :उत्तरप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगलों को छोड़ने का दौर शुरू हो गया. केंद्रीय गृहमंत्री और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह नेबंगला छोड़ दिया है तो कल्याण सिंह ने इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 12:37 PM

आधा दर्जन मंत्री चाहते हैं इन बंगलों पर शिफ्ट होना
राजनाथ सिंह ने खाली किया बंगला, दूसरे पूर्व सीएम भी तैयारी में


हरीश तिवारी

लखनऊ :उत्तरप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगलों को छोड़ने का दौर शुरू हो गया. केंद्रीय गृहमंत्री और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह नेबंगला छोड़ दिया है तो कल्याण सिंह ने इसके लिए हाभी भर दी है. इसके अलावा चार अन्य मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले छोड़ने हैं. लिहाजा अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों की नजर इन बंगलों पर लगी हुई है. ज्यादातर मंत्री मुख्यमंत्री के करीबी बंगले चार कालिदास मार्ग में जाना चाहते हैं तो कुछ की नजर मायावती और अखिलेश यादव के बंगलों पर है.

राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले खाली करने के आदेश दे दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कालिदास मार्ग पर स्थित अपना बंगला छोड़ दिया है और अपने निजी बंगले में चले गए हैं. जबकि अन्य पूर्व मुख्यमंत्री जल्द ही सरकारी बंगले को छोड़ देंगे.

कहा जा रहा कि बसपा प्रमुख मायावती भी जल्द ही अपने निजी आवास माल एवेन्यू में चली जाएंगी. जबकि मुलायम और अखिलेश यादव ने बंगला खाली करने की तैयारी शुरू कर दी है. महलनुमा बंगलों के खाली होने के बाद उनके उपयोग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.

वहीं,दूसरी ओर राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों की नजर भी इन बंगलों पर है. अभी तक कुछ मंत्रियों को अपने कद के मुताबिक बंगले नहीं मिले हैं. लिहाजा वह चाहते हैं कि राज्य संपत्ति विभाग मुख्यमंत्री के आदेश से इन बंगलों को उन्हें आवंटित कर दे. ज्यादातर मंत्री चार कालिदास मार्ग स्थित बंगले को लेकररुचिले रहे हैं, क्योंकि यह बंगला मुख्यमंत्री आवास के सबसे करीब है. मुख्यमंत्रीपांच कालीदास मार्ग में रहते हैं. एक मंत्री की नजर मायावती के बंगले परभी है, क्योंकि मायावती ने इस बंगले में विदेशी टाइल्स लगाए हैं साथ ही यह किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है और आकार में काफी बड़ाहै.

वहीं, अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने बंगले में काफी काम कराया था. लिहाजा एक मंत्री इसके लिए जुगाड़ में लगे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी आवास की तलाश शुरू कर दी है, इसलिए अब उनका आवास भी चर्चा में आ गया है. हालांकि नए आवास में प्रवेश की सबसे बड़ी बाधा मलमास का महीना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मायावती, कल्याण सिंह, एनडी तिवारी को भी आवास खाली करने का नोटिस दिया है. एनडी तिवारी को अस्पताल में भर्ती होने की वजह से दिल्ली नोटिस भेजा गया है. हालांकि इनकी ओर से आवास खाली करने का कोई संकेत अभी तक नहीं दिया गया है. फिलहाल राज्य सरकार उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें बंगला खाली करने के लिए कुछ राहत दे सकती है.

यह खबर भी पढ़ें :

कानपुर जहरीली शराबकांड : अबतक 10 की मौत, प्रशासन ने ब्रांड ‘माधुरी-442’ को बैन किया

Next Article

Exit mobile version