लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब पिता मुलायम सिंह यादव ने भी मकान खाली करने के लिए दो साल का वक्त मांग लिया है. राज्य संपत्ति विभाग ने दोनों को चिट्ठी लिखकर घर खाली करने का आदेश दिया था. इस चिट्ठी पर दोनों ने ही दो साल का वक्त मांगा. दोनों सरकारी आवास पर दो साल बिताने के लिएबाजार के आधार पर किराया देने के लिए तैयार हैं.
Advertisement
किराये का मकान ढूढ़ रहे हैं अखिलेश- मुलायम, सरकारी आवास खाली करने के लिए मांगा दो साल का वक्त
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब पिता मुलायम सिंह यादव ने भी मकान खाली करने के लिए दो साल का वक्त मांग लिया है. राज्य संपत्ति विभाग ने दोनों को चिट्ठी लिखकर घर खाली करने का आदेश दिया था. इस चिट्ठी पर दोनों ने ही दो साल का वक्त […]
मुलायम सिंह ने जेड प्लस सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकारी आवास खाली करने के लिए वक्त मांगा है. मुलायम सिंह यादव 25 सालों से इस बंगले में रह रहे हैं. यही रहते हुए वह कई अहम पदों पर रहे. दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. देश के रक्षा मंत्री बने. राज्य संपत्ति विभाग ने मुलायम सिंह को बुधवार (23 मई) को पत्र भेजकर 4, विक्रमादित्य आवास खाली करने का आदेश दिया.
अखिलेश और मुलायम दोनों ने एक ही जैसे कारण गिनाये हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास राजधानी लखनऊ में कोई और घर नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आावास खाली करने का आदेश दिया था. अखिलेश अपने लिए और अपने पिता के किराये का मकान ढुढ़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विभाग एक्टिव हुआ है. राज्य संपत्ति विभाग ने यूपी में छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास 15 दिनों में खाली करने का नोटिस दिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement