उन्नाव गैंगरेप : भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की हुई पेशी, अगली सुनवाई आठ जून को

उन्नाव : गैंगरेप मामले में आज मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह को कोर्ट के सामने पेश किया गया. इस मामले में अउन्नावगली सुनवाई आठ जून निर्धारित की गयी है. गौरतलब है कि उन्नाव की एक नाबालिग लड़की ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 12:28 PM

उन्नाव : गैंगरेप मामले में आज मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह को कोर्ट के सामने पेश किया गया. इस मामले में अउन्नावगली सुनवाई आठ जून निर्धारित की गयी है.

गौरतलब है कि उन्नाव की एक नाबालिग लड़की ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस हिरासत में पीड़िता के पिता की मौत हो गयी, जिसके बाद यह मामला गरमा गया और अंतत: इस मामले की सीबीआई के हवाले कर दिया गया और विधायक की गिरफ्तारी हुई.

पीड़िता और उसका परिवार लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि विधायक काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वे मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं. सीबीआई जांच में भी पीड़िता के आरोपों की पुष्टि हुई है कि उसके साथ बलात्कार हुआ है.

Next Article

Exit mobile version