9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने मनाया ”विश्वासघात दिवस”, राज बब्बर समेत कई नेता लिये गये हिरासत में

लखनऊ : केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा, काला धन, भ्रष्टाचार, रोजगार, महंगाई, दलितों और कमजोर लोगों की सुरक्षा और किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया और राष्ट्रव्यापी ‘विश्वासघात दिवस’ मनाया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के […]

लखनऊ : केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा, काला धन, भ्रष्टाचार, रोजगार, महंगाई, दलितों और कमजोर लोगों की सुरक्षा और किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया और राष्ट्रव्यापी ‘विश्वासघात दिवस’ मनाया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताया और इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले गयी जहां बाद में सभी को रिहा कर दिया गया.

इसके बाद राजबब्बर, नेता विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू एवं विधान परिषद दल दीपक सिंह ने प्रेसवार्ता करके केंद्र सरकार की चार वर्ष की विफलताओं को गिनाया एवं बुकलेट जारी की. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि राजधानी लखनऊ में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में बारादरी, कैसरबाग लखनऊ पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां से बैलगाडियों, तांगों, रिक्शों तथा पैदल विरोध मार्च करते हुए आगे बढ़े.

हलवासिया चौराहे पर भारी पुलिस बल द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद राजबब्बर सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गये. बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नेता विधानमंडल दल एवं विधानपरिषद दल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले गयी जहां बाद में सभी को रिहा किया गया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने पत्रकारों से कहा कि राजग सरकार पिछले चार सालों में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है. उन्होंने कहा कि आज पेट्रोलियम पदार्थो में आग लगी हुई है, जनता महंगाई से परेशान है, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा ‘विश्वासघात दिवस’ मनाया गया एवं विरोध प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार के चार वर्ष के जनविरोधी कारनामों को उजागर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें