उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, टेस्ट ट्‌यूब बेबी थीं सीता मैया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक विवादास्पद बयान दिया है, उन्होंने कहा – कहा जाता है कि रामायण काल में सीताजी का जन्म एक घड़े से हुआ, जबकि सच्चाई यह है कि उस काल में टेस्ट ट्‌यूब बेबी जैसी तकनीक उपस्थित थी जिसके जरिये सीताजी का जन्म हुआ होगा. दिनेश शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 5:11 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक विवादास्पद बयान दिया है, उन्होंने कहा – कहा जाता है कि रामायण काल में सीताजी का जन्म एक घड़े से हुआ, जबकि सच्चाई यह है कि उस काल में टेस्ट ट्‌यूब बेबी जैसी तकनीक उपस्थित थी जिसके जरिये सीताजी का जन्म हुआ होगा. दिनेश शर्मा ने उक्त बातें 31 मई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक समारोह में कही.

इससे ठीक एक दिन पहले हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर 30 मई को दिनेश शर्मा ने कहा था कि महाभारत काल से ही पत्रकारिता की शुरुआत हो चुकी थी. उन्होंने यह भी कहा कि आज जिस तरह लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था मौजूद है, उसी तरह की व्यवस्था महाभारत काल में भी मौजूद थी, जिसके जरिये संजय महाभारत की लाइव रिपोर्टिंग धृतराष्ट्र को करते थे.
गौरतलब है कि इसके पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव ने भी कहा था कि महाभारत काल में इंटरनेट और सेटेलाइट उपलब्ध थे जिसके जरिये संजय महाभारत काल में युद्ध की लाइव जानकारी धृतराष्ट्र को देते थे. बिपल्व देव ने तो डायना हेडेन पर भी विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी.