आदित्यनाथ पर हमलावर हुए ओमप्रकाश राजभर, कहा मेहनत मौर्य ने की सीएम बन गये योगी

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में हुए उपचुनाव में हार के लिए योगी आदित्यनाथ ही जिम्मदार हैं, वे सरकार के मुखिया हैं, इसलिए हार की जिम्मेदारी भी उनकी ही बनती है. राजभर ने मुख्यमंत्री के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 11:38 AM

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में हुए उपचुनाव में हार के लिए योगी आदित्यनाथ ही जिम्मदार हैं, वे सरकार के मुखिया हैं, इसलिए हार की जिम्मेदारी भी उनकी ही बनती है. राजभर ने मुख्यमंत्री के खिलाफ यह बयान कल दिया. गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में कैराना में भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह को पराजय का मुंह देखना पड़ा था.

राजभर इतने में ही नहीं रूके उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में लड़ा, उन्होंने पूरी मेहनत भी की, लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाने की बात आयी तो योगी आदित्यनाथ को बना दिया गया. उन्होंने यह आरोप लगाया कि प्रशासन में सभी वर्गों की समान भागीदारी होनी चाहिए जो हो नहीं पा रही है.

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या केशव प्रसाद मौर्य सीएम होते तो स्थिति बेहतर होती तो उन्होंने इशारों में कटाक्ष किया. गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के बाद राज्यभर ने कहा था कि विपक्ष की एकता के कारण उपचुनाव में हार मिली है.

Next Article

Exit mobile version