लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आरएलडी और सपा के दोनों नवनिर्वाचित सांसद-विधायक को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने नूरपुर से नवनिर्वाचित विधायक नईमुल हसन व कैराना से रालोद सांसद तबस्सुम हसन का पार्टी दफ्तर में स्वागत किया.
इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा कि सपा और सभी सहयोगी दल जनता के समर्थन के लिए आभारी हैं. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले दोनों उपचुनाव के परिणाम से जनता ने एक बड़ा संदेश दिया है. योगी सरकार द्वारा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ फार्मूला के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए तैयार हैं. 2019 से तैयारी करिये हम भी आपके साथ हैं इस मुद्दे पर… आगे उन्होंने कहा कि हम तो कहते हैं कि आधार और टेक्नोलॉजी से भी वोटर लिस्ट से जोड़ दें.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि दरअसल केंद्र सरकार ने अपना कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी कर ली है. बड़ी पार्टियां तो मैनेजमेंट पर चुनाव लड़ लेते हैं, रीजनल पार्टी कैसे चुनाव लड़ पाएंगी? लेकिन जल्द चुनाव हुआ तो हम तैयार हैं. सूबे का चुनाव 2019 में करवा लो. हम इसके स्वागत में तैयार रहेंगे. प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर के बयान, ‘जनाधार केपी मौर्य के लिए था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी बन गये’ पर सपा के अखिलेश यादव ने कहा कि वे आपसे और मुझसे यह क्यों कह रहे हैं? उन्हें यह सब रोजाना होने वाली उनकी बैठकों में कहना चाहिए.
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार में लोगों का इलाज सस्ता हुआ था. योगी सरकार ने एम्बुलेंस का डीजल भी निकाल लिया है. एम्बुलेंस से समाजवादी निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में किसान खुदकुशी कर रहे हैं. किसानों का भुगतान होना बाकी है. जीएसटी से व्यापारी बर्बाद के कगार पर हैं. ध्यान हटाने के लिए भाजपा के पास बहुत फार्मूले हैं.
अखिलेश ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमने 19 महीने में एक्सप्रेस वे तैयार कर दिया था लेकिन इनका तो समय फाइलों में निकल गया. मौजूदा सरकार हमारी योजना पर ही काम करने में लगी है. सरकार उन्हीं लोगों से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनवा रही है, जिनसे हमने बनवाने का काम किया था. उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी की ये ऐसी सरकार है, जो उद्घाटन का उद्घाटन करती हैं. भाजपा सिर्फ हमारी योजनाओं का शिलान्यास कर रही है.