11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी के प्रमुख सचिव पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल द्वारा कथित तौर पर रिश्वत मांगे जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद राज्यपाल राम नाइक ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में नाइक ने कहा कि लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी अभिषेक गुप्ता को एस्सार ऑयल लिमिटेड कंपनी का एक पेट्रोल […]

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल द्वारा कथित तौर पर रिश्वत मांगे जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद राज्यपाल राम नाइक ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में नाइक ने कहा कि लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी अभिषेक गुप्ता को एस्सार ऑयल लिमिटेड कंपनी का एक पेट्रोल पंप लगाना है, लेकिन उसके सामनेवाली सड़क छोटी है, लिहाजा उन्होंने जमीन उपलब्ध कराये जाने की मांग की है. यह मामला एसपी गोयल के पास लंबित पड़ा है. नाइक ने पत्र में अभिषक गुप्ता के हवाले से कहा है कि गोयल ने उनसे 25 लाख रुपये रिश्वत की मांग की है.

राज्यपाल राम नाइक ने मुख्यमंत्री को पत्र में क्या लिखा
अभिषेक गुप्ता को हरदोई के सण्डीला तहसील के रैसो गांव में पेट्रोल पंप लगाना है. लेकिन, सड़क छोटी होने के कारण उन्होंने जमीन मुहैया कराने की मांग की. लेकिन, प्रमुख सचिव एसपी गोयल ने 25 लाख की रिश्वत मांगी, जिसे नहीं देने पर गुप्ता की अर्जी पर निर्णय नहीं लिया जा रहा है. इस कारण पेट्रोल पंप लगाने का काम भी रुका हुआ है. राम नाइक ने अभिषेक गुप्ता का पत्र भी सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा है और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
विदित हो कि योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार सुबह गोंडा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह और फतेहपुर के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को निलंबित कर दिया है. दोनों जिलाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. शासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गोंडा और फतेहपुर के जिलाधिकारी के खिलाफ सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन पर अवैध खनन और गेहूं खरीद में गड़बड़ी सहित भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे.
इन्हीं शिकायतों पर संज्ञान लेते मुख्यमंत्री की ओर से यह कार्रवाई की गयी. गोंडा के जिलाधिकारी पर अवैध खनन, खाद्यान्न अनियमितता के अलावा सरकारी जमीन गलत तरीके से अपने एक पहचान के व्यक्ति को देने का भी आरोप है. इस मामले में कोई भी अधिकारी फिलहाल अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है. हालांकि, शासन की तरफ से भी इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है.
‘पहले उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से मांग की, बाद में 25 लाख रुपये मांगे"
लखनऊ के निवासी अभिषेक गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्रीके प्रमुख सचिवएसपी गोयल ने उनसे 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की, ‘सबसे पहले उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से मांग की, बाद में 25 लाख रुपये मांगे।’गुप्ता ने कहा कि वे अपने पेट्रोल पंप की स्थापना से संबंधित मुद्दों पर विभिन्न अधिकारियों से संपर्क किया।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें