योगी सरकार आज कर सकती है पतंजलि की जमीन पर फैसला

कैबिनेट की आज होगी बैठकहरीश तिवारी लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार आज बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद पर फैसला करेगी. इसके लिए आज कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कैबिनेट के फैसले के बाद ग्रेटर नोएडा में पतंजलि का प्लांट स्थापित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 11:54 AM

कैबिनेट की आज होगी बैठक

हरीश तिवारी

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार आज बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद पर फैसला करेगी. इसके लिए आज कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कैबिनेट के फैसले के बाद ग्रेटर नोएडा में पतंजलि का प्लांट स्थापित करने का रास्ता साफ हो जाएगा.

पिछले दिनों योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण ने योगी सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह पतंजलि मेगा फूड पार्क के प्रोजेक्ट को कहीं और शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि यूपी सरकार ने एक साल प्रयास के बावजूद उनके प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है. लिहाजा वह उत्तर प्रदेश में निवेश करने के प्रस्ताव को निरस्त कर रहे हैं. इसके बाद सरकार हरकत में आगयी और कई उच्च स्तरीय बैठकों के बाद सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की शर्तों को मानने के लिए तैयार हो गयी.

यूपीसरकार से नाराजगी जताने वालेट्वीट बालकृष्ण ने किये थे, इससे यूपी सरकार में हड़कंप मच गया था और स्वयं मुख्यमंत्री ने आचार्य बालकृष्ण से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा. पिछले दिनों मुख्य सचिव राजीव कुमार ने भी अफसरों के साथ बैठक कर इस प्रोजेक्ट पर आ रही हड़चल को लेकर विचार-विमर्श किया था.

असल में उत्तर प्रदेश की पिछली अखिलेश सरकार ने 2006 में पतंजलि आर्युवेद लिमिटेड को 455 एकड़ भूमि नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे अथाॅरिटी द्वारा मेगा फूड पार्क परियोजना के लिए आवंटित कीगयी थी. इसके बाद बाबा रामदेव ने एक और नयी कंपनी बनाकर इस 455 एकड़ जमीन में से 91 एकड़ जमीन अपने नए हर्बल प्रोजेक्ट के लिए देने का अनुरोध किया. इसके लिए कंपनी ने प्रयास भी किए, लेकिन उसे जमीन नहीं मिल सकी.

Next Article

Exit mobile version