रेप की कोशिश में असफल रहा, तो युवती को जिंदा जला दिया

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को एक गांव में दबंग युवक द्वारा दुराचार के प्रयास में विफल रहने पर जलाई गई महिला ने दम तोड़ दिया. महिला को इलाज के लिये आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल उसकी मौत हो गई. देर शाम परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:28 PM

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को एक गांव में दबंग युवक द्वारा दुराचार के प्रयास में विफल रहने पर जलाई गई महिला ने दम तोड़ दिया. महिला को इलाज के लिये आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल उसकी मौत हो गई. देर शाम परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जिले के राया थाना क्षेत्र में रविवार को एक गांव में हरवीर सिंह नामक युवक ने एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

जिसमें नाकाम रहने पर उसने महिला पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी. चिकित्सकों के अनुसार 95 फीसद तक जली महिला की आगरा में इलाज के दौरान ही दो दिन बाद मृत्यु हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार मामले से जुड़ी धाराओं में अपेक्षित बदलाव किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version