12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनूप चंद्र पांडेय होंगे यूपी के नये मुख्य सचिव, बदलेगी सचिवालय की तसवीर

-हरीश तिवारी- लखनऊ : तमाम वरिष्ठों की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए योगी सरकार ने 1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडे को यूपी का मुख्यसचिव नियुक्त किया है. अनूप चंद्र पांडे के चीफ सेक्रेटरी नियुक्त होने के बाद, अब सचिवालय की नौकरशाही की तस्वीर बदल जाएगी. लिहाजा अब सचिवालय में तैनात अनूप चंद्र […]

-हरीश तिवारी-

लखनऊ : तमाम वरिष्ठों की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए योगी सरकार ने 1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडे को यूपी का मुख्यसचिव नियुक्त किया है. अनूप चंद्र पांडे के चीफ सेक्रेटरी नियुक्त होने के बाद, अब सचिवालय की नौकरशाही की तस्वीर बदल जाएगी. लिहाजा अब सचिवालय में तैनात अनूप चंद्र पांडे से वरिष्ठ अफसर सचिवालय से बाहर नियुक्त किये जायेंगे.
उत्तर प्रदेश शासन ने आज फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत अब अनूप चंद्र पांडेय को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. पांडे वर्तमान में आईडीसी के पद पर थे और उन्होंने राज्य में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन कराया था. लिहाजा योगी सरकार ने तमाम वरिष्ठ अफसरों की दावेदारी को खत्म करते हुए 1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडे को चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है. हालांकि योगी सरकार पहले दावा कर रही थी कि वरिष्ठता सूची को देखकर ही फैसला किया जाएगा.

वर्तमान चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार 30 जून को रिटायर हो जायेंगे. लिहाजा योगी सरकार को पहले इस बारे में फैसला लेना था. उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. अनूप चंद पांडे ने फरवरी महीने में यूपी में इन्वेस्टर्स समिट के जरिये यूपी में निवेश की संभावनाओं तलाशने का बड़ा आयोजन किया था. समझा जाता है कि योगी सरकार ने अनूप चंद पांडे के कामकाज से प्रभावित होकर यूपी का अगला मुख्य सचिव बनाने का बड़ा फैसला कर लिया है.

पांडे के चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद राज्य में नौकरशाही की जल्द ही तस्वीर बदलेगी. तमाम वे सीनियर अफसर जो अभी तक सचिवालय में तैनात हैं, उन्हें सचिवालय से बाहर किसी अन्य पद पर नियुक्त किया जायेगा. वर्तमान में 1982 बैच के चंद्र प्रकाश सचिवालय में समाज कल्याण आयुक्त के पद हैं जबकि 1983 बैच के आईएएस चंचल कुमार तिवारी, संजीव शरण(दो अपर मुख्य सचिव) और राज प्रताप सिंह (कृषि उत्पादन आयुक्त) के पद पर हैं. 1982 बैच के ही प्रवीर कुमार राजस्व परिषद के अध्यक्ष के पद पर हैं.

वे पहले से ही सचिवालय के बाहर हैं. इनके पदों पर हाल ही में अपर मुख्य सचिव पर प्रमोट हुए अफसरों को नियुक्त किया जायेगा. लिहाजा इन चार वरिष्ठ अफसरों को सचिवालय से बाहर नियुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही जिलों के डीएम, मंडलायुक्त समेत कई अफसरों के तबादले होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें