लखनऊ : उत्तर प्रदेश की तमाम भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने पर प्रश्न खड़े करने वाली प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता परीक्षा का पर्चा ही लीक होने की खबर है. पर्चा बंटने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रवक्ता बनने की ख्वाहिश मन में पाले लोगों को परीक्षा शुरू होने के पहले ही पेपर वॉट्सऐप पर उपलब्ध हो गया. साथ ही दावा किया जा रहा है कि सॉल्वर भी उपलब्ध है, लेकिन ज्यादातर ने इस मैसेज पर नजर ही नहीं डाला.
यदि आपको याद हो तो 20 जून को प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने सूबे के मीडिया विभाग सहित अन्य विभागों को भंग कर दिया था. नये प्रवक्ताओं की तैनाती के लिए ही परीक्षा का आयोजन किया गया था. राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर रोहन गुप्ता दिल्ली से प्रश्नपत्र लेकर पहुंचे थे.
दो दिन पूर्व पार्टी में मौखिक तौर पर बताया गया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ बैठक है, यदि आप हिस्सा लेना चाहते हों तो रजिस्ट्रेशन करवा लें. रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को बुधवार शाम मैसेज मिला कि गुरुवार दोपहर ढाई बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचें. लोग बैठक के लिए पहुंचे तो उनसे कहा गया कि अगर वे पार्टी प्रवक्ता बनना चाहते हैं तो उन्हें एक प्रश्नपत्र को हल करके दिखाना होगा.
ऐसा था नजारा
प्रश्नपत्र हाथ में आया तो प्रवक्ता बनने की ख्वाहिश रखने वालों के होश उड़ गये. नजारा यह था कि यूपी में लोकसभा की आरक्षित सीटें जानने के लिए दो नेता ‘एग्जामनेशन हॉल’ छोड़कर कम्प्यूटर रूम में नजर आये और गूगल सर्च करने लगे. एक नेताजी बहुत तेजी से उत्तर लिखते नजर आये, थोड़ी देर में उनकी कॉपी छीन ली गयी और बाकी लोग नकल करने लगे. एक वरिष्ठ प्रवक्ता की तो स्थिति देखने लायक थी. वह साथियों से पूछकर उत्तर लिखते थे, फिर कोई दूसरा जवाब बताता तो काट कर वह जवाब लिखने में लग जाते. उनकी कॉपी में सबसे ज्यादा कटिंग देखी गयी.