ताजमहल तोड़ने योगी के साथ कांधे से कांधा मिलकार चलेंगे 20 हजार मुसलमान : आजम खान

लखनऊ : ताजमहल तोड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ हमारे साथ चलें अपने 20 हजार मुस्लिम समर्थकों को साथ लेकर चलूंगा, ताजमहल तोड़ने में उनकी मदद करूंगा. यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का है. उन्होंने कहा, गुलामी की निशानी ताजमहल को तोड़ने में हम सीएम योगी का पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 11:38 AM

लखनऊ : ताजमहल तोड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ हमारे साथ चलें अपने 20 हजार मुस्लिम समर्थकों को साथ लेकर चलूंगा, ताजमहल तोड़ने में उनकी मदद करूंगा. यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का है. उन्होंने कहा, गुलामी की निशानी ताजमहल को तोड़ने में हम सीएम योगी का पूरी तरह साथ देंगे.

पहला हथोड़ा योगी आदित्यनाथ चलायें इसके बाद मैं और मेरे मुस्लिम समर्थक इसमें उनका साथ देंगे. योगी ने मुझे बताया है कि ताजमहल के अंदर शिव मंदिर है. कई लोग यह कहते हैं हम उन लोगों में से हैं जो शिव मंदिर ढुढ़ने में उनकी पूरी मदद करेंगे. शिव जा का मंदिर बनें इसके लिए एक ऐसा मुस्लिम तैयार है जो सिर्फ अकेले नहीं है. हम कांधे से कांधा मिलकर उनके साथ चलेंगे.
यह पहली बार नहीं है जब आजम ने ताजमहल तोड़ने की बात कही है. साल 2017 में आजम खान ने कहा था, अगर भाजपा इस विश्व प्रसिद्ध इमारत को गिरा देगी तो वह 2019 का आम चुनाव जीत जायेगी. उस वक्त भी उन्होंने ताजमहल तोड़ने में साथ देने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version