15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरोगा भर्ती परीक्षा में अंगूठे का क्लोन लेकर पहुंचा युवक गिरफ्तार

बरेली (उ. प्र.) : बरेली जिले में दारोगा भर्ती में सॉल्वर के अंगूठे का क्लोन लगाकर शारीरिक परीक्षा देने आये एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बागपत के जेडवरा गांव निवासी तरुण कुमार ने दरोगा भर्ती के लिए फार्म भरा था. दिसंबर 2017 में लिखित परीक्षा […]

बरेली (उ. प्र.) : बरेली जिले में दारोगा भर्ती में सॉल्वर के अंगूठे का क्लोन लगाकर शारीरिक परीक्षा देने आये एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बागपत के जेडवरा गांव निवासी तरुण कुमार ने दरोगा भर्ती के लिए फार्म भरा था. दिसंबर 2017 में लिखित परीक्षा मेरठ में हुई थी जिसमें तरुण की तरफ से दिल्ली निवासी सचिन कुमार नामक सॉल्वर ने परीक्षा दी थी, जिसमें वह पास भी हो गया था.

लिखित परीक्षा के वक्त पंचिंग मशीन पर उपस्थित अभ्यर्थियों के अंगूठे के निशान लिये गये थे. उन्होंने बताया कि तरुण कल बरेली पुलिस लाइन में भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक परीक्षा देने आया था. इस दौरान उसने अपने अंगूठे पर सचिन के अंगूठे के निशान वाली फिल्म चढ़ा रखी थी. भर्ती बोर्ड के सदस्यों ने शक होने पर उसे पकड़ लिया.

पुलिस के सख्ती से पूछने पर उसने सारी सचाई बयां कर दी. सूत्रों के मुताबिक दरोगा भर्ती परीक्षा में सेंध लगने की खबर के बारे में भर्ती बोर्ड के अधिकारियों को बता दिया गया है. तरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे आज जेल भेज दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि सॉल्वर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें