23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन-2019 : नब्ज टटोलने उत्तरप्रदेश में डेरा डालेंगे शाह और राहुल

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संत कबीर नगर स्थित मगहर में रैली करने के बाद सरगर्म हुए प्रदेश के सियासी माहौल के बीच भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्ष अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी-अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने केलिए उत्तर प्रदेश में डेरा डालेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी चार […]

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संत कबीर नगर स्थित मगहर में रैली करने के बाद सरगर्म हुए प्रदेश के सियासी माहौल के बीच भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्ष अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी-अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने केलिए उत्तर प्रदेश में डेरा डालेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी चार जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. चार जुलाई को ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी में ‘सोशल मीडिया सम्मेलन’ में शिरकत करके अपनी इस फौज की धार परखेंगे. अपने दौरे के दौरान वह मिर्जापुर और आगरा भी जाएंगे.

राहुल अपने दौरे में किसानों के साथ चैपाल करने के साथ-साथ सांसद निधि से बनायी गयी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. अपने दौरे में वह कुछ गांवों का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष उस मुसलिम किसान के घर भी जाएंगे, जिसकी हाल ही में एक सरकारी खरीद केंद्र में अपना अनाज बेचने का इंतजार करते हुए मौत हो गयी थी. इसके पूर्व, राहुल को गत 14 जून को अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आना था, मगर वह अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें