ओवैसी की वजह से लखनऊ में होने वाली मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक दिल्ली ट्रांसफर

तीन लोगों के बैठक में आने पर एक मुसलिम संगठन ने विरोधी की चेतावनी दी थी लखनऊ : आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की 15 जुलाई को लखनऊ के नदवा काॅलेज में होने वाली कार्यकारिणी बैठक अब दिल्ली में होगी. असल में सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कमाल फारूकी और कासिम रसूल इल्यासी के शामिल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 10:56 AM

तीन लोगों के बैठक में आने पर एक मुसलिम संगठन ने विरोधी की चेतावनी दी थी

लखनऊ : आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की 15 जुलाई को लखनऊ के नदवा काॅलेज में होने वाली कार्यकारिणी बैठक अब दिल्ली में होगी. असल में सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कमाल फारूकी और कासिम रसूल इल्यासी के शामिल होने को लेकर जबरदस्त विवाद के कारण बोर्ड ने बैठक दिल्ली में कराने पर निर्णय लिया है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

दरअसल एक बड़े मुस्लिम संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर यह तीनों बैठक में आयेंगे तो उनको जबरदस्त विरोध होगा और किसी भी कीमत पर उनको भीतर नहीं घुसने दिया जाएगा. इसके बाद न सिर्फ पर्सनल लॉ बोर्ड बल्कि खुफिया एजेंसियां और नदवा काॅलेज हरकत में आ गया है. इस विवाद के पीछे आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सलमान नदवी बताये जा रहे हैं, जो कुछ माह पहले राममंदिर निर्माण को लेकर देश में चर्चा में आये इसको लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कमाल फारूकी और कासिम रसूल इल्यासी ने पहले हैदराबाद में हुई पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मौलाना सलमान नदवी का खुलकर और बड़े जबरदस्त तरीके से विरोध किया था.

बताया रहा है कि अब मौलाना सलमान नदवी के समर्थक 15 जुलाई को नदवा काॅलेज में होने वाली बैठक में इन तीनों का विरोध करेंगे. इसके आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आनन-फानन में 15 जुलाई को नदवा काॅलेज में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक का स्थान बदल दिया है. अब यह बैठक दिल्ली में होगी. इस बैठक में तीन तलाक और हलाला समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version