13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले राहुल गांधी, पार्टी को मजबूत करने पर दिया जोर

अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने आज गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में फरियादियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया. अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दूसरे और अंतिम दिन राहुल ने सांसद निधि से बनी पांच सड़कों का उद्घाटन किया. उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद […]


अमेठी :
कांग्रेस अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने आज गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में फरियादियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया. अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दूसरे और अंतिम दिन राहुल ने सांसद निधि से बनी पांच सड़कों का उद्घाटन किया. उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तथा उनकी पत्नी पूर्व विधायक अमिता सिंह से भी मुलाकात की.

सिंह ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि राहुल के साथ बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने के मुद्दे पर चर्चा हुई. देश का किसान ,मजदूर और बेरोजगार सभी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से परेशान है. केवल भाषणबाजी हो रही है जनहित के कोई कार्य नहीं किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल इन मसलों को लेकर चिंतित हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका की बेटी को रेप की धमकी देने वाले को पुलिस ने दबोचा


सिंह ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती है तो उसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के कारोबार के बारे में भी बात करनी चाहिए. मोदी सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने की घोषणा को सिंह ने चुनावी स्टंट बताया और कहा कि केंद्र सरकार को अगर वाकई किसानों से प्रेम होता तो सत्ता में आने के एक साल के अंदर ही दाम बढ़ाने चाहिए थे.

जदयू का राजद पर हमला, कहा- यही है राजद का दलित प्रेम, राजद ने किया पलटवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें