हादसे का शिकार हुआ श्रद्धालुओं का जत्था, 8 की मौत
कन्नौज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. राजस्थान के अलवर से सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ जा रहा श्रद्धालुओं का जत्था हादसे का शिकार हो गया. हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी. इसमें तीन महिलाएं व तीन बच्चे भी हैं. जबकि तीन और लोग गंभीर रूप […]
कन्नौज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. राजस्थान के अलवर से सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ जा रहा श्रद्धालुओं का जत्था हादसे का शिकार हो गया. हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी. इसमें तीन महिलाएं व तीन बच्चे भी हैं. जबकि तीन और लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गये.
सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एक्सप्रेस-वे पर ये हादसा तिर्वा और तालग्राम इलाके में हुआ. एक ही परिवार के 12 लोग बोलेरो पर सवार थे. सभी लोग राजस्थान के अलवर जिले से बोलेरो से सीतापुर जिले के नैमिषारण्य चक्र तीर्थ स्थान जा रहे थे. सुबह करीब चार बजे कंटेरनर ने बोलेरो में टक्कर मारी. इससे तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पांच अन्य की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे में घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.