मुजफ्फरनगर : करंट लगने से सात वर्षीय बच्चे की मौत
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार गांव में बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने के कारण सात साल के एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि घटना कल शाम की है जब बच्चे अपने घरों के बाहर खेल रहे […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार गांव में बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने के कारण सात साल के एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि घटना कल शाम की है जब बच्चे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अयान के तौर पर हुई है.
घटना में घायल हुए बच्चों के नाम जोया (8) और मुदस्सीर (6) हैं. पुलिस ने बताया कि गांववालों ने बिजली अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.