आखिर कौन दे रहा है सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को गाली ?
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर लगातार गालियां दी जा रही है. मैंने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है लेकिन अबतक मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया. आगे उन्होंने कहा कि […]
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर लगातार गालियां दी जा रही है. मैंने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है लेकिन अबतक मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया. आगे उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही भाजपा के नेताओं के साथ होता तो एक्शन फौरन लिया जाता और आरोपी अभी जेल में होता.
पूर्वांचल दौरे पर पीएम मोदी, आजमगढ़ में 340 किमी लंबे एक्सप्रेसवे की रखेंगे आधारशिला
पूर्वांचल एक्सप्रेस का उल्लेख करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल समाजवादियों की देन है. ये समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस था लेकिन इस सरकार ने समाजवादी हटा दिया और इसे केवल पूर्वांचल कर दिया. सैमसंग प्रोजक्ट भी सूबे के लिए हमने दिया है. ये सरकार केवल शिलान्यास का शिलान्यास करने का काम कर रही है.
I am getting severely abused on social media,I have filed complaint also but no action is taken. But in similar cases with BJP leaders instant action is taken and the culprit thrown in jail: Akhilesh Yadav pic.twitter.com/WFbTajghM3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 14, 2018
आगे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस देश को अब नए प्रधानमंत्री की जरूरत है. जनता अब तारीखों का इंतजार कर रही है और उसे पता है कि प्रदेश से किसे हटाना है.