योगी आदित्यनाथ से मिले अमर सिंह, भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

लखनऊ:अपनीजोड़-तोड़ के लिएपहचानेजाने वाले राजनेता अमर सिंह नेसोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यहां मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. अधिकारिक सूत्रों ने उनकी मुलाकात की पुष्टि की है, हालांकि उनके बीच क्या बातचीत हुयी इसकी जानकारी अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 8:38 AM

लखनऊ:अपनीजोड़-तोड़ के लिएपहचानेजाने वाले राजनेता अमर सिंह नेसोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यहां मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. अधिकारिक सूत्रों ने उनकी मुलाकात की पुष्टि की है, हालांकि उनके बीच क्या बातचीत हुयी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है. अमर सिंह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद थे लेकिन पिछले साल अखिलश यादव की अगुवाई वाले संगठन ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.

इसके बाद से ही उनके भगवा दल से जुड़ने के कयास लग रहे हैं. अमर सिंह ने हाल ही में कहा था कि वह भाजपा में शामिल होने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उन्हें न तो इसकेलिए कोई निमंत्रण मिला है और न ही उन्होंने इसके लिए आवेदन किया है. अमर सिंह के भाजपा के कुछ कद्दावर केंद्रीय नेताओं से भी अच्छे रिश्ते रहे हैं.

इससे पहले भी योगी द्वारा साल के बुलाए गए इन्वेस्टर्स समिट में अमर सिंह ने हिस्सा लिया था.

ये खबरें भी पढ़ें :

योगी आदित्यनाथ के मेहमान बने अमर सिंह, भाजपा से बढ़ रही नजदीकियां…!

UP : नवाजुउद्दीन सिद्दीकी, राज बब्बर और सुरेश रैना को यूपी सरकार नहीं देगी पेंशन

Next Article

Exit mobile version