11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगपतियों को अपमानित करना गलत, देश निर्माण में उनकी भी भूमिका : मोदी

प्रधानमंत्री ने एक बात के संदर्भ में कहा यहां अमर सिंह बैठे हैं सारी हिस्ट्री निकाल देंगेनरेंद्र मोदी ने कहा – गलत करने वालों को जेल में बितानी होगी जिंदगी लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि हिंदुस्तान को बनाने में उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है और उन्हें चोर लुटेरा कहना या […]


प्रधानमंत्री ने एक बात के संदर्भ में कहा यहां अमर सिंह बैठे हैं सारी हिस्ट्री निकाल देंगे
नरेंद्र मोदी ने कहा – गलत करने वालों को जेल में बितानी होगी जिंदगी

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि हिंदुस्तान को बनाने में उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है और उन्हें चोर लुटेरा कहना या अपमानित करना पूर्णतया गलत है. विपक्षी दलों द्वारा अकसर देश के बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों का सामना करने वाले मोदी ने कहा, ‘अगर हिंदुस्तान को बनाने में एक किसान, एक कारीगर, एक बैंकर फाइनेंसर, सरकारी मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है तो इसमे देश के उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है … हम उनको अपमानित करेंगे, चोर लुटेरा कहेंगे … ये कौन-सा तरीका है.’

उन्होंने यहां विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर कहा, ‘पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था. देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा जो सरकार के सामने जाकर दंडवत ना होता हो.’ साथ ही हल्के फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, ‘अमर सिंह बैठे हुए हैं, सारी हिस्ट्री निकाल देंगे.’ कार्यक्रम में पूर्व सपा नेता अमर सिंह भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लेकिन जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो किसी के साथ खड़े होने से दाग नहीं लगते. महात्मा गांधी का जीवन जितना पवित्र था, उनको बिड़ला के परिवार में जाकर रहने में कभी संकोच नहीं हुआ क्योंकि उनकी नीयत साफ थी.’ उन्होंने कहा कि पहले ये नहीं होता था क्योंकि परदे के पीछे बहुत कुछ होता था. मोदी ने साथ ही चेताया, ‘हां जो गलत करेगा, उसे जेल में जिंदगी बितानी होगी.’ उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ने के लिए हर किसी के साथ सहयोग की आवश्यकता है.

प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने इतने बड़े निवेश की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम के साथ-साथ अधिकारियों को बधाई दी. मोदी ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना बहुत संकोच से कह रहे थे कि 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.’ यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी नहीं रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है.’

उन्होंने कहा कि इतने कम समय में प्रक्रिया को सरल कर इतना बड़ा निवेश बड़ी बात है.’ मैं भी बहुत लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं, औद्योगिक गतिविधियों से जुड़ा रहा हूं. यह निवेश कम नहीं है. यूपी इन्वेस्टर्स समिट के पांच महीने बाद ही इतना बड़ा निवेश होना बड़ा काम है. 60 हजार करोड़ रुपये को कम ना समझें. हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी भेदभाव की गुंजाइश ना हो.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी, ना अपना, ना पराया, ना छोटा, ना बड़ा, सबके साथ समान व्यवहार … ‘सबका साथ, सबका विकास’. उन्होंने कहा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा. यहां जो परियोजनाएं शुरू हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं. ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगी. कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिडला, सुभाष चंद्रा, संजय पुरी, यूसुफ अली, बीआर शेट्टी जैसे देश के बड़े उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें