24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित महिला चिकित्साधिकारी को गांव में नहीं दिया गया पानी, बीडीओ की भी थी सहमति

कौशांबी (उप्र) : विकास कार्यों की समीक्षा करने एक गांव में गयी जिले की उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के दलित होने के चलते गांव के प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने उन्हें कथित तौर पर बर्तन में पानी देने से इनकार कर दिया. घटना से आहत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी से इस […]


कौशांबी (उप्र) :
विकास कार्यों की समीक्षा करने एक गांव में गयी जिले की उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के दलित होने के चलते गांव के प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने उन्हें कथित तौर पर बर्तन में पानी देने से इनकार कर दिया. घटना से आहत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की है.

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सीमा ने बताया कि डीपीआरओ के निर्देश पर वह मंगलवार को मंझनपुर विकास खण्ड के अंबावां पूरब गांव गईं थीं. वहां उनकी बोतल का पानी खत्म हो गया था. इस पर उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान से पानी मांगा. दोनों ने उनके दलित होने के कारण बर्तन में पानी देने से इनकार कर दिया.

जब उन्होंने ग्रामीणों से पानी मांगा तो प्रधान और बीडीओ ने उन्हें भी इशारा कर पानी देने से मना कर दिया. इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें