सरकारी बंगले पर तोड़फोड़ के लिए पूर्व सीएम अखिलेश को 10 लाख का रिकवरी नोटिस
लखनऊ : अखिलेश यादव को सरकारी बंगले में तोड़फोड़ करने के लिए 10 लाख रुपये का रिकवरी नोटिस थमाया है. राज्य संपत्ति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री को रिकवरी नोटिस भेजा है जिसमें पीडब्ल्यूडी के इंजिनियरों ने तोड़-फोड़ के कारण करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है. बंगले में तोड़फोड़ की खबर मीडिया […]
लखनऊ : अखिलेश यादव को सरकारी बंगले में तोड़फोड़ करने के लिए 10 लाख रुपये का रिकवरी नोटिस थमाया है. राज्य संपत्ति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री को रिकवरी नोटिस भेजा है जिसमें पीडब्ल्यूडी के इंजिनियरों ने तोड़-फोड़ के कारण करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है. बंगले में तोड़फोड़ की खबर मीडिया की सुर्खियों में बनी थी . लोक निर्माण विभाग ने अखिलेश यादव के सरकारी बंगले की रिपोर्ट राज्य संपत्ति विभाग को सौंप दी थी.
266 पेज की इस रिपोर्ट में पूर्व सीएम के सरकारी आवास में किचन, बाथरूम और लॉन में तोड़ फोड़ की बात कही है. कई जगह बिजली के सामान भी निकाल लिये गये. बंगले में बना जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बैडमिंटन कोर्ट और साइकल ट्रैक भी तोड़ने की रिपोर्ट सौंपी गयी है. इस कागजी रिपोर्ट केसाथ एक सीडी भी दी गयी है. जिसमे बंगले की वीडियो रिपोर्ट सौंपी गयी है.
अखिलेश ने बंगले की चांबी आठ जून को संपत्ति विभाग को सौंपी थी. सरकार द्वारा आंकलन करवाने पर तोड़फोड़ की बात सामने आयी थी. मीडिया ने भी अखिलेश के बंगले को दिखाया था. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अखिलेश यादव को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी थी. उन्होंने सरकार पर साजिश का आरोप लगाया था.