Honour killing : दूसरी जाति में शादी करना चाहती थी बेटी, पिता ने की हत्या, आत्समर्पण

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) : जिले के दौलतपुर गांव में झूठी शान के लिए बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 जुलाई की है. दौलतपुर गांव निवासी दाताराम ने रात को अपनी बेटी पूजा (21) की हत्या कर दी. कल दाताराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 12:49 PM


लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) :
जिले के दौलतपुर गांव में झूठी शान के लिए बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 जुलाई की है. दौलतपुर गांव निवासी दाताराम ने रात को अपनी बेटी पूजा (21) की हत्या कर दी. कल दाताराम भैरा पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपराध कबूल करते हुये पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दाताराम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पूजा पड़ोस में रहने वाले दूसरी जाति के हरिओम से प्यार करती थी.

दोनों अदालत में शादी करना चाहते थे और बहुत समझाने पर भी मानने को तैयार नहीं हुए. इसी कारण उसकी हत्या कर दी. खीरी के पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने बताया कि दाताराम ने अपनी बेटी की शादी की जिद से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version