VIDEO : बुलंदशहर में कावड़ियों का बवाल, पुलिस की गाड़ी तोड़ी, देखें वीडियो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कावड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया. यहां एक पुलिस की गाड़ी में कावड़ियों ने तोड़फोड़ की साथ ही संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. जानकारी के अनुसार कावड़ियों की भीड़ किसी छोटी सी बात पर भड़क गयी. लोगों ने हाथों में डंडे लेकर पुलिस पर हमला किया और कई गाड़ियां तोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 10:59 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कावड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया. यहां एक पुलिस की गाड़ी में कावड़ियों ने तोड़फोड़ की साथ ही संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. जानकारी के अनुसार कावड़ियों की भीड़ किसी छोटी सी बात पर भड़क गयी. लोगों ने हाथों में डंडे लेकर पुलिस पर हमला किया और कई गाड़ियां तोड़ डाली. उन्हें रोकने जब पुलिस पहुंची तो उसपर भी कावड़ियों ने हमला किया. हमले में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस की मानें तो, मोती नगर इलाके में एक कावड़िए को हल्की सी गाड़ी टच हो गयी जिसके बाद आसपास मौजूद कावड़ियों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं कांवड़ियों की भीड़ ने एक के बाद एक कार पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं. जिस वक्त कावड़िए गाड़ी पर हमला कर रहे थे, उस समय गाड़ी में एक लड़का और लड़की मौजूद थे. कावड़ियों के हमले के बाद किसी तरह मुश्किल से दोनों बाहर निकले.

Next Article

Exit mobile version