बोले राहुल : यूपी में दो आदिवासी महिलाओं को अवैध तरीके से हिरासत में लिया गया

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश प्रशासन पर दो आदिवासी महिलाओं को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया. उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इस विषय को गंभीरता से उठायें. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने मौलिक वन अधिकार के लिए संघर्ष करने […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश प्रशासन पर दो आदिवासी महिलाओं को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया. उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इस विषय को गंभीरता से उठायें.
अपने मौलिक वन अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली, आदिवासी समाज की सुकारो और किस्मतिया को उत्तरप्रदेश में अवैध तरीके से हिरासत में रखे जाने से काफी चिंतित हूँ| मैं उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से ये आग्रह करता हूं कि वो इस विषय को वहां गंभीरता से उठाएं|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 13, 2018
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने मौलिक वन अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली, आदिवासी समाज की सुकारो और किस्मतिया को उत्तरप्रदेश में अवैध तरीके से हिरासत में रखे जाने से काफी चिंतितहूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से ये आग्रह करता हूं कि वो इस विषय को वहां गंभीरता से उठायें.’
यह भी पढ़ लें
ऐसी थी सोमनाथ चटर्जी की शख्सीयत
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी का निधन
रांची : रीजनल बिशप्स काउंसिल ने ईसाई संगठनों पर कार्रवाई का किया विरोध, कहा- सरकार का रवैया दमनकारी
मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में भगदड़
मीडिया में आयी कुछ खबरों के मुताबिक, सोनभद्र जिले में वन अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली दो आदिवासी महिलाओं सुकारो गोंड और किस्मतिया गोंड का पिछले दिनों से कुछ पता नहीं है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










